मेरी दूसरी मोहब्बत - 12

  • 5.6k
  • 4k

Part -12 Ex ka Badla अवनी जब बार -बार समझाने पर नितेश प्रताप से शादी करने के लिए मना करती है तो तब ये सब बातें चुपके से नितेश प्रताप सुन रहा है। नितेश प्रताप - इस लड़की ने शादी के मंडप से भागकर मेरी और मेरे परिवार की बहुत बेइज्जती की है। इस बेइज्जती का बदला ‌मैं लेकर रहूगाँ। अवनी की चाची - अरे! नितेश बेटा तुम यहाँ हो । मैं तुम्हें ही ढूँढ रही थी। बोल कुछ करेगा या खड़ा ही रहेगा। तुम्हें मेरी और मेरे भैया ( तुम्हारे पापा) की insult का बदला लेना है। नितेश -