मेरी दूसरी मोहब्बत - 8

  • 6.2k
  • 4.3k

Part - 8 Aalok ki yaadein आधी रात को अभी अपने कमरे में करवटें बदल रही होती है नींद ना आने की वजह से उसें बैचैनी होने लगती है। वो हवा खाने छत पर जाती है वहां पवन को पहले से ही बैठा देख चौंक जाती है, अवनी -तुम आधी रात को यहां क्या कर रहे हो??? पवन -अगर मैं ये ही सवाल तुमसे पूछूँ तो ??? अवनी -तुम सीधे सीधे बात का जवाब नहीं दे सकते क्या? पवन -दे सकता हूं पर उसके लिए तुम्हारा question मुझे पसंद आना चाहिए | अवनि- गलती हो गई जो तुमसे पूछ लिया