मेरी दूसरी मोहब्बत - 4

  • 8.2k
  • 1
  • 5.7k

Part- 4 Dusri Koshish अवनी रात को अपने पापा के कमरे में जाती है। उसके पापा कमरे की खिड़की के पास खड़े होते है। अवनी- पापा? सुरेश जी – अरे बेटा तुम आओ मेरे पास यहां आओ, अवनी के पापा अवनी को सोफे पर बैठने का इशारा करते हैं, अवनी अपने पापा के साथ बैठ जाती है फिर उनके बीच में बातें शुरू होती है अवनी- पापा मुझे आपसे कुछ बात करनी हैं? सुरेश जी- हां बेटा क्या कहना है बताओ? अवनी – मैं जानती हूं मैंने आपका बहुत दिल दुखाया है मुझे वो शादी नहीं करनी थी इसलिए मुझे