भाग- 15 अब तक आपने पढ़ा कि रिनी का व्यवहार असामान्य हो जाता है। रौनक़ द्वारा समझा देने पर सभी उसकी बात पर यकीन करके अपने-अपने कमरे में लौट जाते हैं। आदि और सूर्या एकसाथ कमरे में प्रवेश करते हैं और सामने का नज़ारा देखकर चौंक जाते हैं। कमरे की लाइट बन्द थीं और फर्श पर सफ़ेद झक सी आकृति लहरा रही थी। लग रहा था जैसे कोई सफ़ेद लबादा पहने हुए लेटा हुआ है और हवा से उसका लबादा उड़ रहा है। आदि को जब बात समझ में आई तो उसने बत्ती जला दी। रोशनी में अब भी सफ़ेद