वो बंद दरवाजा - 2

  • 8k
  • 4.5k

भाग- 2 अब तक आपने पढ़ा कि एग्जाम खत्म होने के बाद सभी दोस्त मनाली जाने का प्लान बनाते हैं। तयशुदा दिन सभी लोग तैयार होकर रौनक के घर इकट्ठा होने लगते हैं। हॉल में चहल-पहल को सुनकर रौनक की मम्मी डिंम्पल वहां आती है। सबको देखकर वह चहकते हुए कहती है- वाओ ! ऑल जोकर्स आर हिअर.. काश ! मैं भी तुम लोगों की टोली का हिस्सा होती तो खूब सारी मस्ती करती। सूर्या- लो जी कर लो गल... ये भी कोई बात हुई भला। आंटी आप तो हमारी टोली की सरदार है। आपके बिना तो हम सब अधूरे