त्रियाची - 30

  • 2.1k
  • 1.1k

भाग 30 दूसरी ओर त्रियाची की सेना के जासूस अंतरिक्ष में घूम रहे थे, ताकि उन्हें पता चल सके कि तोशिबा कब धरती की ओर आ रहा है। त्रियाची तक यह सूचना पहुंचाने का काम कालबाहू का था। कालबाहू को कुछ सूचना मिली थी और वह त्रियाची के महल की ओर चल पड़ा था। महल में सभी लोग युद्ध को लेकर चर्चा में व्यस्त थे।  कालबाहू- राजे एक सूचना प्राप्त हुई है। त्रियाची- बताओ क्या सूचना है। कालबाहू- तोशिबा ने अपनी सेना को तैयार होने का आदेश दे दिया है। अनुमान है कि वे जल्द ही पृथ्वी की ओर कूचकर