त्रियाची - 26

  • 2.2k
  • 1.1k

भाग 26 त्रियाची- अभी आई नहीं है परंतु कभी आ सकती है। यह परेशानी राजा त्रियाची को नहीं, पृथ्वीवासियों के लिए है। मुझे आप सभी मतलब पूरी मानव जाति की चिंता हुई इस कारण मैं यहां चला आया।  अनिकेत- पहले बात तो बताओ राजा त्रियाची, आखिर क्या है, जिसने तुम्हें इतनी चिंता में डाल रखा है।  त्रियाची- मेरे गुप्तचरों से मुझे जानकारी मिली है कि अंतरिक्ष में एक ग्रह है ताशाबा और उसका राजा है तोशिबा। वो पिछले कई सालों से अंतरिक्ष की शक्तियों को प्राप्त करने का प्रयास कर रहा था। उसने कुछ शक्तियों को हासिल भी कर लिया