त्रियाची - 24

  • 2.2k
  • 1.2k

भाग 24 त्रियाची- नया जीवन। हम हजारों साल पहले धरती छोड़कर गए थे और हजारों साल बाद भी हम उतने ही है जितने पृथ्वी से गए थे। हमने अपनी एक नई दुनिया तो बना ली, परंतु नया जीवन विकसित नहीं कर सके। बहुत परिश्रम के बाद पता चला कि धरती पर वो शक्तिपूंज है, जो हमें नया जीवन दे सकता है। इसलिए मुझे वो शक्तिपूंज चाहिए।  रॉनी- पर क्या तुम जानते हो तुम उस शक्तिपूंज के कारण पृथ्वी पर रहने वाले करोड़ों मानवों का जीवन खत्म कर रहे हो, धरती को खत्म कर रहे हो, जिस धरती पर तुम रहे