त्रियाची - 19

  • 2.4k
  • 1.2k

भाग 19 अनिकेत- हम इस बात को विशेष ध्यान रखेंगे।  सप्तक- ठीक है अब तुम लोग जा सकते हो और युद्ध के लिए तैयारी करो।  इसके बाद सभी वहां से चले जाते हैं। सप्तक और राधिका एक बार फिर उस मंदिर में चले जाते हैं।  राधिका- आपको क्या लगता है सप्तक जी यह लोग युद्ध में जीत सकते हैं ? सप्तक- नियति के गर्भ में क्या छिपा है यह तो मैं नहीं जानता राधिका, परंतु इतना जानता हूं कि अगर ये लोग प्रयास करें तो जीत हो भी सकती है। हालांकि इनका शत्रु इनसे कही अधिक बलशाली है, फिर भी