त्रियाची - 17

  • 2.2k
  • 1.2k

भाग 17 त्रियाची- मगोरा हमने तुम्हें पृथ्वी पर ही रहने का आदेश दिया था, फिर तुम त्राचा पर क्या कर रहे हो?  मगोरा- क्षमा करें राजे, परंतु एक विशेष सूचना लेकर आया हूं।  त्रियाची- ऐसी क्या सूचना है कि तुम्हें यहां आना पड़ा ?  मगोरा- राजे जब मैं दोबारा पृथ्वी पर गया और वहां जाकर आपके आदेश का पालन कर रहा था तब हमारा सामना कुछ मानवों से हुआ। उनके पास कुछ विशेष शक्तियां थी।  त्रियाची- कैसी विशेष शक्तियां ? मगोरा- राजे वो मानव जल, अग्नि और पृथ्वी की धूल, मिट्टी और पत्थरों को हथियार के रूप में प्रयोग कर