त्रियाची - 16

  • 2.3k
  • 1.2k

भाग 16 एक ओर जहां त्रियाची पृथ्वी पर आने की तैयारी कर रहा था, वहीं मगोरा एक बार फिर पृथ्वी पर आ चुका था। इस बार पृथ्वी पर आने के बाद उसे उस गांव का नजारा कुछ बदला हुआ सा लगा था, जहां उसने युवाओं का एक पूरा दल युद्ध के लिए तैयार किया था। इस बार उस गांव के युवा ना तो उसके बहकावे में आ रहे थे, बल्कि अपने पुराने कार्यों में भी लग गए थे। मगोरा को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि बिना उसकी मर्जी के कोई कैसे उसकी शक्तियों से मानवों को