त्रियाची - 15

  • 2.6k
  • 1.2k

भाग 15 सभी लोग एकत्र हो गए थे त्रियाची ने कहा-  हम देख रहे हैं कि इस ग्रह पर हम भी पृथ्वी के मुकाबले अधिक सुखी है। तकनीक के बल पर हमने यहां मृत्यु को भी परास्त कर दिया है। यहां अब कभी कोई बूढ़ा नहीं होता है और ना ही कोई बीमार होता है। यहां भूख के लिए इधर-उधर भी भटकना नहीं पड़ता है। उसके बाद भी हम देख रहे हैं कि यहां समूह के मध्य से खुशियां गायब सी हो गई है इसका कारण क्या है हम जानना चाहते हैं ? समूह के कुछ लोगों ने राजा त्रियाची