त्रियाची - 11

  • 2.6k
  • 1.5k

भाग 11 सप्तक के साथ प्रणिता, रॉनी, यश, तुषार, राधिका, अनिकेत सब चलने लगते हैं। सप्तक उन्हें उस गांव तक ले जाता है जहां अब तक मगोरा अपना रूप बदलकर रह रहा था। कुछ ही समय में उस गांव का नजारा बदल चुका था। उस गांव के जवान लोग युद्ध का अभ्यास कर रहे थे और बुढे और औरतें एक ओर बैठे बस उन्हें देख रहे थे। अब कोई काम नहीं करता था। कभी संपन्न रहने वाला गांव अब उजाड़ सा नजर आने लगा था। उस गांव की आधी से ज्यादा आबादी मगोरा की गुलाम हो गई थी। सप्तक ने