त्रियाची - 10

  • 2.5k
  • 1.3k

भाग 10 सप्तक- ठीक है बाकि काम मैं कर दूंगा।  रॉनी- क्या काम कर दोगे आप ?  सप्तक- ये भी समय पर ही पता चलेगा रॉनी।  रॉनी- आपको मेरा नाम कैसे पता ?  सप्तक- सिर्फ तुम्हारा ही नहीं बल्कि मैं इन सभी के नाम भी जानता हूं और ये भी जानता हूं कि यहां आने से पहले तुम लोग क्या कर रहे थे और अपनी अब तक की जिंदगी में तुम लोगों ने क्या क्या किया है।  अनिकेत- पर आपने अब तक अपना परिचय नहीं दिया, आप कौन है? वो कॉलर कौन था, क्या उसी ने आपको यहां भेजा है