त्रियाची - 9

  • 2.6k
  • 1.5k

भाग 9 मगोरा की तरह उन गोलों से निकले लोग अन्य गांवों में जाकर वहां के लोगों को अपना गुलाम बनाने लगे थे। करीब दो महीने के अंदर ही आसपास के करीब 20 गांव मगोरा और उसके जैसे लोगों के गुलाम बन गए थे। मगोरा और बाकि के लोग ना सिर्फ गांव वालों से अपना काम करवाते थे, बल्कि जो लोग जवान थे उन लोगों को लड़ना भी सीखा रहे थे। इन गांवों में ये जो भी हो रहा था उससे हर कोई अंजान था, पर एक शख्स था जो इन बातों के बारे में ना सिर्फ जानता था बल्कि