त्रियाची - 4

  • 2.7k
  • 1.5k

भाग 4 अनिकेत रोज की तरह एक्सरसाइज कर अपने घर आया था और जूस पीते हुए अखबार पढ़ रहा था। पुराना पुलिसकर्मी होने के कारण अपराध की खबरों में उसकी रूचि ज्यादा थी और वो आज भी वैसी ही खबरें पढ़ रहा था। तभी उसका मोबाइल बज उठता है। उसके पास अक्सर अंजान नंबर से ही कॉल आते थे, इसलिए उसने बिना किसी हिचक के फोन उठा लिया।  अनिकेत- हैलो।  कॉलर- अनिकेत कैसे हो ? आज एक्सरसाइज जल्दी खत्म हो गई लगता है, तभी आराम से अखबार पढ़ रहे थे।  अनिकेत- कौन... कौन बोल रहा है ? इस दौरान अनिकेत