इश्क ए प्रपंच - 8 - गर्मा गर्मी का माहौल

  • 5k
  • 3
  • 3.3k

सच्चाई चाहे कुछ भी रही हो पर आज लोरी और करण दोनों बहुत ज्यादा खुश थे जैसे वह चाहते थे ठीक ऐसा ही हुआ नैना के बयान से उन पर लगा धोका धडी का इल्जाम भी हट गया और क्राउन स्टार ने की करण की माफी को भी मंजूर कर लिया था और लोरी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना दिया था जैसे कि पहले से तय था नैना की पब्लिक इमेज पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी थी लोग उसके बारे में बुरी बुरी बातें कर रहे थे कुछ लोग तो उसे गालियां भी दे रहे थे नैना अपने घर