इश्क ए प्रपंच - 7 - शोभा नहीं देता

  • 5.4k
  • 2
  • 3.6k

नैना नहीं आप कॉल मत उठाइए इसके लिए अभी समय नहीं आया है नैना वही खड़ी होकर कॉल उठा लेती है और करण से बात करने लगती हैकरण नैना इस वक्त कहां हो तुमनैना मैं शहर से बाहर हूं मीडिया रिपोर्टर कहीं मुझे ढूंढ ना ले इसलिए मैं यहां आ गई हूंकरण तुम मुझे नहीं पता मीडिया में क्या चल रहा हैनैना क्या हो रहा हैतुम करण तुम्हारी मैनेजर की मेहरबानी से तार स्टार स्टार किंग बर्बाद होने की कगार पर आ गया है और तुम कह रही हो कि तुम्हें कुछ भी नहीं पता वह बहुत खूब बहुत अच्छानैना