इश्क ए प्रपंच - 6 - दिल मिले

  • 4.8k
  • 1
  • 3.4k

राजवीर के जाने के बाद गहमागहमी का माहौल बन गया थापर अब किसी की भी नैना कुछ बोलने की हिम्मत नहीं हो रही थी इसलिए अब सभी स्टार किंग एंटरटेनमेंट को ही इसका दोषी ठहरा रहे थे और इसी के साथ स्टार किंग का बुरा वक्त शुरु हो चुका था क्योंकि इस सब में लोरी का असिस्टेंट भी शामिल था और वह सब वहां होते हुए भी संभाल नहीं पायादूसरी और नैना के चेहरे पर एक अजीब सी शांति थी उसने कपड़े बदले और बाहर पहुंची गई वह अभी बाहर ही आई थी कि उसने राजवीर की स्पोर्ट्स कार खड़ी