प्यार किया इजहार भी कर

  • 4k
  • 1.6k

"हाँ कहो, क्या कहना था? कितनी चुल्ल मचाती हो तुम भी, आज बहुत जरूरी मीटिंग थी, छोड़कर आया हूँ।" वरुण ने आते ही आयुषी से कहा। आज उसी जगह आयुषी ने उसे बुलाया था जहाँ, पहली बार दोनों आकर बैठे थे।"मैंने तुम्हें ये बात बताने के लिए यहाँ बुलाया है कि अब हम दुबारा कभी नहीं मिलेंगे।" आयुषी ने बताया।"क्या….????? ये क्या कह रही हो तुम? देखो ऐसा मज़ाक मुझे बिल्कुल भी पसन्द नहीं है।" वरूण ने गुस्सा होते हुए कहा।"ये मज़ाक नहीं है वरूण, ये सच है। मेरी जिंदगी में कोई और आ गया है, जिसके पास मेरे लिए