इश्क ए प्रपंच - ट्रेलर

  • 9.5k
  • 2
  • 6.5k

नैना का पति राजवीर है, बिजनेस की दुनिया का बेताज बादशाह और बेहद ही गुस्सैल, और वहीं हमारी हीरोइन नैना है, जिसने करण के प्यार और बदले की आग में सब कुछ है गवा दिया। अपना करियर, अपना घर, अपनी फैमिली का नाम, लेकिन करण को था सिर्फ और सिर्फ नैना के पैसो और शोहरत से प्यार नैना को जब सच्चाई पता चली तो बदले की खातिर बिना सोचे समझे कर लेती है किसी और से शादी। लेकिन नैना को नहीं पता था कि वह एक जाल से छूट कर दूसरे में जा फंसी थी। अब क्या करेगी नैना? तो