जीवेश एक साधारण परिवार की विरासत में पैदा हुआ था जीवेश के पिता जन्मेजय बहुत साधारण और सांस्कारिक व्यक्तित्व थे धर्म परायण और सच्चे इंसान जनमेजय की विनम्रता के किस्से जवार में मशहूर थे जन्मेजय मूल रुप से गुजरात के व्यवसायी थे उनके पुरखे व्यवसायऔर रोजी रोटी की तलाश में बेतिया आ बसे व्यवसास अच्छा चला और सब मनचाहा चलता रहा ।।गुजरात कि पैतृक और पुश्तेनी पहचान छोड़ने के बाद बेतिया में शुरू में बहुत संघर्ष करना पड़ा लेकिन व्यवसाय जम गया और सब कुछ विकासोन्मुख रहा गुजराती पृष्टभूमि बिहार की संस्कृति में मिश्रित हो चुकी थी लगभग सौ वर्ष