[?] *रूठी रानी* *यों तो रूठी रानी के नाम से उमा दे* को जाना जाता है पर भीलवाड़ा जिले के *मेनाल में रूठी रानी का महल*स्थित है जिसके लिए माना जाता है कि यह महल रानी *सुहावा देवी*का है रानी सुहावा देवी *अजमेर नरेश पृथ्वीराज द्वितीय चौहान शासक की पत्नी* थी जो अपने *पति से रूठकर*इस स्थान पर रही तथा उन्हें भी रूठी रानी के नाम से जाना जाता है *12 वीं शताब्दी* में रानी सुहावा देवी ने इस स्थान पर *सुहावेश्वर महादेव मंदिर* का निर्माण करवाया था *रूठी रानी का महल* यह महल *जयसमंद झील (उदयपुर)* के किनारे स्थित