सात फेरे हम तेरे - भाग 81

  • 3.4k
  • 2k

माया ने कहा हां डियर अब तक गई हुं।फिर वापसी भी हो गई।डिनर रूम में ही मंगवा लिया।माया ने कहा पता है आज निलेश होता तो क्या बात थी।सागर ने कहा हां ठीक है पर विक्की भी तो है।माया ने कहा हां वो भी मेरा भाई है। पिछले जन्म का रिश्ता है।फिर दोनों ने एक-दूसरे को खिलाया और फिर ही रोमांटिक हो गए और एक दूसरे में खो गए।उधर नैना ने फिर से स्कूल जोय्न कर लिया था वरना वो तो अकेले नहीं रह पातीं।शाम होते ही नैना निलेश के घर जाकर दिया बत्ती जला देती और फिर पौधों के