कब्रिस्तान का इंसाफ

  • 6.5k
  • 2.6k

हाथ मे फावड़ा लेकर पीटर ढेर सारी कब्रो के बीच अकेला खड़ा था, रात के घनघोर काले अंधेरे में,आधी रात के सन्नाटे को चीरते हुए पास के जंगलों से गीदड़ों के रोने की आवाजे कानो में रह रह कर चुभ रही थी। साथ मे इन आवाजो का जबाब आसपास के कुछ कुत्ते भौंक भौंक कर दे रहे थे कहते है कि कुत्ते और गीदड़ दोनों ही उन चुनिंदा जानवरो की श्रेणी में आते है,जिनको दूसरी दुनिया की गतिविधियों का आभास कर सकने में समर्थता प्राप्त है, दूसरी दुनिया अर्थात वह रहस्यमयी दुनिया जो इंसान के आसपास होते हुए भी उसकी