सतरंगी दोस्ती

  • 4.7k
  • 1.5k

         दिसंबर का महीना मेरे परिवार के लिए उत्सव का महीना होता है क्योंकि मेरे दोनों बच्चों का जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी इसी महीने में आती है | 9 दिसंबर, मेरी शादी की सालगिरह का दिन था जब मैं शैलोम विद्यालय में अपना साक्षात्कार देने पहुँची थी | प्रधानाचार्या जी के कक्ष में पहुँचते ही एक सशक्त, ओजमय एवं शालीन व्यक्तित्व से मेरा परिचय हुआ | वैसे तो ये पद ही इन गुणों को परिलक्षित करता है परंतु प्रधानाचार्या जी का हिंदी भाषा के प्रति सजगता ने मुझे खासा प्रभावित किया | आजकल लोग अंग्रेजी भाषा