पंडित परमात्मा जी के कोई औलाद नही थी विबाह के लगभग पंद्रह वर्ष बीत चुके थे पण्डित जी एक औलाद के लिये जाने क्या क्या जतन करते सारे तीर्थ स्थलों पर गए कोई मंदिर कुरुद्वारा नही बचा जहां एक औलाद की मुराद न मांगी हो पण्डित जी एक दिन उदास निराश गांव लखपत पुर के बाहर बरगद के पेड़ के नीचे बैठे थे जेठ की प्रचंड धूप थी बीच बीच मे हवा चलने से बरगद के बृक्ष के नीचे शीतलता का आभास होता पण्डित जी घण्टो से बरगद के बृक्ष के नीचे बैठे जैसे किसी का इंतज़ार कर रहे हों