.......और एक दिन

  • 2.9k
  • 1k

आज वह अत्यन्त प्रसन्न थी। प्रातः समय से पूर्व उठ गयी। दैनिक कार्यों को कर समय से काफी पहले तैयार होकर बाहर निकल गयी। सड़क पर आॅटो वाले को हाथ देकर रोका और कार्यालय पहुँच गयी। कार्यालय के गेट के भीतर कदम रखते समय थोड़ी-सी असहज हुई, इस असहजता का कारण आज कार्यालय में उसका प्रथम दिन होना था। कुछ ही देर में इस क्षणिक असहजता को विराम देते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ गयी। इसी कार्यालय में उसे आज नौकरी ज्वाइन करनी है। उसने कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। प्रथम दिन कार्यालय में उसे अच्छा