ईश्क है सिर्फ तुम से - 15

  • 5.5k
  • 1
  • 2.9k

सुलतान मुंबई पहुंचते ही सीधा ऑफिस की ओर निकल जाता है। क्योंकि काफी सारा काम था जो की उसने पाकिस्तान जाने के लिए रोक के रखा था । वह अपनी कंपनी में दाखिल होते है तो सभी लोग गुड मॉर्निंग कहते हुए जल्दी जल्दी अपनी काम की जगह पर जा रहे थे । सुलतान सिर्फ सिर हिलाते हुए लिफ्ट का बटन दबाता है। सुलतान के साथ उसका सेक्रेटरी राजीव भी लिफ्ट में दाखिल होता है। राजीव पचासवें फ्लोर का बटन दबाते हुए कहता है ।राजीव: बॉस! नो घंटे की फ्लाईट और सीधा ऑफिस! थोड़ी देर आराम तो कर लेते! (