बंजारन - 6

  • 5.7k
  • 3.3k

कब्र को देख रितिक और अमर काफी ज्यादा हैरान थे।रितिक हैरानी के साथ अमर से कहता है–" तुझे क्या लगता है ये सब किसने किया होगा?"इस पर रोमियो जवाब देते हुए कहता है–" और किसने किया होगा, ये काम तो सिर्फ बंजारन ही कर सकती है।"रितिक कन्फ्यूजन के साथ उससे पूछता है–" ये बंजारन कौन है?"रोमियो करन की ओर घूरते हुए कहता है–" मैं तो कल रात ही बताने वाला था लेकिन मेरी सुनता कौन है?"अमर चिड़ते हुए रोमियो से कहता है–" अरे हा हा ठीक है अब तू बताएगा भी ये बंजारन कौन है?"" हा हा बता रहा हुं,