सात फेरे हम तेरे - भाग 76

  • 3.4k
  • 1.8k

रात को डिनर करने के बाद सागर और बाकी सब लौट आए।विक्की ने माया के रूम में जाकर बैठ गया। माया ने कहा अब फुर्सत मिला मेरे भाई को?विक्की ने कहा अरे बाबा दी अब तो शादी हो गई और फिर मैं कैसे याद रहूंगा आपको।इतना सुनते ही माया ऱोने लगी।विक्की ने कान पकड़ते हुए कहा साॅरी दी वैसे नैना कहां है?माया ने कहा हां अब बात पते की बोलें हो।वो लोग मुवी गए हैं।विक्की सुनते ही कहा ओह ये बात है।।विक्की ने मन में कहा ऐसा कैसे कर सकती हैं मुझे कुछ बताई नहीं।।विक्की बालकनी में चला गया।कुछ देर