सात फेरे हम तेरे - भाग 74

  • 3.7k
  • 2.1k

विक्की ने कहा हां ठीक है समझ गया अब फिल्मी हीरो आएं तो।नैना भी काफी गुस्से में थी और फिर सो गई।माया भी लेटी हुई थी और फोन पर फोटो देख रही थी।फिर कुछ देर बाद पार्लर वाली आ गई माया को सजाने के लिए।।फिर सब भीड़ काफी माया के रूम के बाहर हो गया था।माया को पहले बनारसी साड़ी पहना दिया गया। गुलाबी रंग की बनारसी में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी माया। उसके बालों को सुंदर सा जुड़ा बना दिया गया था।माया ऊपर से नीचे तक गहनों से लदी हुई थी।विक्की ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।