शोहरत का घमंड - 45

  • 4.3k
  • 3k

आलिया की मम्मी का फोन बजता है। तब आलिया की मम्मी बोलती है, "इतनी सुबह सुबह कोन है"।तब ईशा देखती है, और बोलती है, "बुआ जी की कॉल है"।ये सुनते ही आलिया की मम्मी उठ कर बैठ जाती हैं और बोलती है, "दो फोन"।उसके बाद आलिया की मम्मी बात करने लगती हैं, आलिया की मम्मी बोलती है, "नमस्ते दीदी"।तब बुआ जी बोलती है, "नमस्ते, और बताओ क्या सोचा है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "दीदी किस बारे में"।तब बुआ जी बोलती है, "अरे आलिया की शादी के बारे में और किस बारे में, लड़के वाले बार बार मुझसे पूछ रहे