भारत के बीर सपूत बंधू सिंह----पूर्वी उत्तर प्रदेश का जनपद गोरखपुर अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिये मशहूर है नेपाल की सिंमाओ से लगा यह जनपद गुरु गोरक्षनाथ की तपो भूमि है साथ ही साथ धार्मिक पुस्तकों के मशहूर प्रकाशन गीता प्रेस के लिए भी जाना जाता हैं।। राजनीति रूप से संवेदनशील जनपद भारतीय स्वंत्रता के संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिये भी जाना जाता है इसी जनपद से तीस किलोमीटर पर कस्बा सरदार नगर स्थित है यही एक डुमरी खास एक छोटी रियासत थी जिसके जमींदार शिव प्रसाद सिंह के पांच बेटे दल हनुमान सिंह, तेजय सिंह, फतेह सिंह,