जादू जैसा तेरा प्यार - (भाग 08)

  • 3.3k
  • 1.6k

बेचारी चटखनी.....कैरियर संवारने में लगी एक घनघोर सिंगल सिंसियर स्टूडेंट,आख़िर क्या जबाब देती अपने डैड को......टालमटोल कर के टालती रही ...... जब प्रिया ने यह बात हम दोस्तों को बताई तो कसम से..... हंस हंस के मेरी हालत खराब हो गयी। "चटखनी.....कहां से लाएगी तू नकली बॉयफ्रेंड।" सौम्या ने मजे लेते हुए कहा। "मेरी छोड़,अगर तू मेरी जगह होती तो क्या करती" प्रिया ने उल्टा सवाल उसी पर दाग दिया थोड़ी देर सोचने के बाद सौम्या ने जबाब दिया "ढूंढ लेती किसी शरीफ लड़के को,रियलिटी में ही.....कम से कम सम्राट जैसे लोफर से पीछा तो छूटता,और डैड से कहा झूठ