जादू जैसा तेरा प्यार - (भाग 06)

  • 3.6k
  • 1.8k

समय धीरे धीरे आगे बढ़ रहा था,और उसी बढ़ते समय के साथ साथ गहरी होती जा रही थी मेरी और प्रिया की दोस्ती भी....हम दोनों अपने सुख,दुख,प्रॉब्लम्स एक दूसरे से शेयर करने लगे थे....इस बीच मैं प्रिया की माँम से भी मिला था.....उनसे मिलकर मुझे पता चला कि वह दिल की बहुत अच्छी है....रिश्तों को तवज्जो देने वाली.....दिल के ज्यादा अच्छे लोगो को प्रॉब्लम्स भी ज्यादा फेस करनी होती है.....कारण,कि वह किसी का बुरा नही सोचते,और न ही करते....फिर भी अनजाने में जब उनसे किसी का बुरा हो भी जाता है तो उसके पश्चाताप की आग में में वह खुद