009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 29

  • 3k
  • 1.4k

वुहान शहर की जीवन रेखा कही जाने वाली यांगत्सी नदी के उस हिस्से में, जिसमें वह हेलीकॉप्टर गिरा था....पिछले कुछ घण्टो से युद्ध स्तर पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। कई सारी क्रेंस,ऑक्सीजन सिलेंडर एवम स्विमिंग ड्रेसेज से लैस कुशल तैराक और चाइनीज फोर्सेज के बड़े बड़े अधिकारी... सब मौजूद थे वहां..... कुछ देर बाद एक क्रेन के सहारे लटका हुआ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त उस हेलीकॉप्टर का मलबा बाहर निकलता हुआ नजर आया, उसका अच्छे से मुआयना करने पर पाया गया कि इस के अंदर न तो कोई इंसानी शरीर है,और न ही इंसानी शरीर का कोई टुकड़ा।