009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 25

  • 3.1k
  • 1.6k

ध्रुव,जेनी,थॉमस और जॉन.....हेलिकॉप्टर में सवार इन चारों को ही भलीभांति पता था, कि वुहान शहर में उनकी यह हवाई यात्रा अधिक देर तक नही चल पाएगी......और उनकी यह आशंका बहुत जल्दी ही सच साबित हुई......अभी तक उनके हेलिकॉप्टर ने वुहान शहर की अंतिम सीमा को भी पार नही किया था कि चाइनीज्स एयर फोर्स ने उनकी घेराबंदी करते हुए हमला करना आरंभ कर दिया। हेलिकॉप्टर का हुलिया चाइना की एयरफोर्स जैसा होने की वजह से चाइनीज सिक्योरिटी एजेंसीज जैसी दुनिया की उन्नत फोर्स को कुछ देर के लिए तो चकमा दिया जाना सम्भव था,पर ज्यादा देर तक नही.......पर इस सब