उधर वुहान में युद्ध स्तर पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जाने लगा था....... वुहान एक बेहद हाइटेक सिटी थी.....और उतनी ही हाईटेक थी चाइनीज सिक्योरिटी एजेंसीज भी....ऐसे में ध्रुव की मुश्किलें और अधिक बढ़ चुकी थी.......पर आख़िर ध्रुव को भी तो मुश्किलों से जूँझने की पुरानी आदत थी। तेजी से भागती हुई ध्रुव की सुपर बाइक की गति पर अचानक से ब्रेक लग गया था....क्योंकि सड़क के ठीक सामने चाइनीज पुलिस की कई गाड़ियों ने अचानक से आकर रोड को जाम कर दिया था........और चाइनीज पुलिस के कमांडोज की एक बड़ी हथियारबंद टुकड़ी ने पोजिशन लेते हुए मोर्चा संभाल लिया था।