009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 21

  • 3k
  • 1.6k

चाइनीज आर्मी के हेलिकॉप्टर में सवार हो कर कमांडर चिन ची इस वक्त बीजिंग से वुहान की ओर बढ़ रहा था......साथ ही वह फोन पर अपने किसी अधीनस्थ से अपनी झुंझलाहट व्यक्त कर रहा था। "नही पकड़ आये से क्या मतलब है तुम्हारा.......पलटन ले कर गए थे तुम्हारी फोर्स फिर भी मुंह की खा कर लौट आयी.....खबर मिलते ही,तुम तुरन्त पहुंच कर उनको पकड़ सकते हो,यह सोच कर ही तुम और तुम्हारी बकवास पुलिस पर भरोसा किया था......पर तुम सब नाकारा निकले......" शायद फोन पर दूसरी ओर वुहान शहर के पुलिस प्रमुख थे.....जिन्होंने ही कमांडर 'चिन ची' के इमरजेंसी ऑर्डर्स