009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 17

  • 3.2k
  • 1.8k

चाइना के समय के अनुसार सुबह के छह बजने में कुछ ही मिनिट्स शेष थे, रात के अंधेरे में ही योजनानुसार ध्रुव और जॉन गटर के बेहद सीक्रेट रास्ते से सीवर के उस मेनहोल के ठीक नीचे खड़े थे जो कि वुहान लैब के कैम्पस में स्थित सर्वेंट्स क्वार्टर के बेहद नजदीक खुलता था। ध्रुव को इस वक्त पहचानना भी सम्भव न था......वुहान लैब कैंपस में काम करने वाले स्वीपर्स वाली उस नीली ड्रेस को पहने हुए ध्रुव की शक्ल भी अब उसकी नही थी....... वह हूबहू वुहान लैब में काम करने वाला चाइनीज़ स्वीपर'झांग म्याऊ' ही नजर आ रहा