009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 14

  • 3.4k
  • 2k

"छोड़ो मुझे...कौन हो तुम...कहां लेकर आये हो मुझे" एक खास किस्म के कैमिकल के छिड़काव के बाद रीमा को जब होश आया,तो उसने खुद को किसी अंधेरी जगह में पाया.....वह एक कुर्सी पर बैठी हुई थी,उसके दोनों हाथ मजबूती के साथ उसी कुर्सी से बंधे हुए थे..... आंखे पूरी तरह खुली तो देखा सामने विराज और मेजर बख्सी दोनो ही खड़े हुए थे.... "तुम्हारा खेल खत्म हुआ धोखेबाज......अब सीधे सीधे चांग ली क़ा पता बता दो......नही तो अंजाम बहुत बुरा होगा।" मेजर बख्सी ने रीमा को चेतावनी दी, जिसको सुनकर रीमा ने बिना प्रभावित हुए प्रतिक्रिया दी। "मेजर.....मुझे डबल क्रॉस