009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 13

  • 3.4k
  • 1.9k

"वह इंडिया पर पूरी तरह से वायरस अटैक कर चुके है,अब हमारे पास वक्त नही है....हमें अब हर हाल में अगले चौबीस घण्टो में इस मिशन को पूरा करना है....इतना ही वक्त है तैयारी करने को हमारे पास" ध्रुव अपने सभी साथियों के साथ 'ऑपरेशन वुहान' को एग्जीक्यूट करने का फाइनल प्लान बना रहा था..... प्रोजेक्टर के द्वारा सामने की '3डी' डिस्प्ले पर वुहान लैब का इंटीरियर मैप एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्रदर्शित हो रही थी,जिसके बारे में अभी अभी जॉन द्वारा विस्तार से समझाया गया था, और उसी के आधार पर ध्रुव ने तैयार किया था चाइना की सबसे