009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 9

  • 3.7k
  • 2.2k

चीन के समयानुसार शाम लगभग 06 बजे का वक्त था,सर्दियों के मौसम में भारत की तरह चीन में भी इतने समय काफी अंधेरा हो जाता है, पहले दिन के आईटी मीट्स के समापन के बाद जेनिफर कार्यक्रम के आयोजन स्थल से होटल वापस जा रही थी, दोनो स्थानों के मध्य दूरी काफी कम होने के कारण जेनिफर ने आयोजको द्वारा व्यवस्थित वाहन की जगह पैदल ही चल कर पहुंचना मुनासिब समझा.......जेनिफर ने गूगल मैप के अनुसार मुख्य मार्ग से होटल तक पहुंचने के लिए उपलब्ध एक शॉर्टकट ले लिया....यह एक लगभग दो सौ मीटर की संकरी व सुनसान गली थी...इस