मां कब आयेगी - (भाग-10)

  • 3.2k
  • 1.5k

शरद और परिवार के सभी लोग शादी की तैयारी करने लग जाते हैं, जल्द ही शरद की शादी होने वाली थी शॉपिंग के लिए गए शरद और उनके बच्चे मोल पहुंच जाते हैं।पर शरद की आंखे बस रश्मि को ही ढूंढ रही होती हैं, कि रश्मि दिखे और उनसे दो बात हो सके। रश्मि आ ही जाती है मीठी की बह रश्मि से पहली मुलाकात थी, आखिर रश्मि मीठी की मां को बनने वाली है, मीठी रश्मि को देखते ही उसकी तरफ आगे बढ़ती है, और कहती है आओ नई मां आप हमारे साथ चलेंगी और अपने लहंगे देखेंगे आपके