तेरे इंतजार में.... - 2

  • 8k
  • 3.8k

अनामी जैसे तैसे खुद को संभालते हुए अथर्व के ऑफिस पहुंचती है! । वह ऑटो से उतरकर जैसे ही वह बिल्डिंग की ओर देखती है उसकी आंखो में एक अलग भाव उमड़ रहा था। मानो इतने सालो से जो उसका ख्वाब था वह ख्वाब आज पूरा हो गया है लेकिन फिर भी उसे यकीन नहीं हो रहा था की वह अथर्व के ऑफिस के सामने खड़ी है। और उसे अथर्व के साथ काम करने का मौका मिला है। वह बस बिना किसी हरकत के सामने बिल्डिंग को देखे जा रही थी। तभी ऑटो वाले भैया उसे आवाज देते है। जिस