शिवाजी महाराज द ग्रेटेस्ट - 32

  • 2.7k
  • 2
  • 1.3k

अनेक घटनाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि शिवाजी महाराज महान् समझे जाने वाले अनेक अन्य योद्धाओं की अपेक्षा अधिक महान् थे। महानता और महान् व्यक्ति, इस संदर्भ की चर्चा हम कर चुके हैं। हम आठ विदेशी एवं दो भारतीय राजकर्ताओं के जीवन की संक्षिप्त जानकारी लेकर इन दस व्यक्तियों की तुलना शिवाजी महाराज के जीवन एवं कार्यों से करेंगे।शिवाजी महाराज के जीवन में ऐसी-ऐसी घटनाएँ घटी हैं कि सुनकर सारा संसार हिल जाए! उन घटनाओं के आधार पर हम उन्हें ‘एकमेवाद्वितीयम्’ घोषित करके स्वयं गौरवान्वित हो सकते हैं।अलग-अलग अनोखी घटनाएँ अलग-अलग व्यक्तियों को अलग-अलग ऊँचे शिखर पर