इमोशन का विज्ञान

  • 9.6k
  • 3.3k

  इंसान और भावनाएं दो अलग चीजे नहीं हैं जैसे शरीर और आत्मा एक साथ चलते हुए शव को सजीव किए रहते हैं उसी तरह भावनाएं इंसान को सुख, दुख का एहसास कराती है जिससे वह अनुभूति के शिखर पर पहुंचता है लोक परलोक संवारने का जतन करता है विज्ञान  जब असफल होता है तो आध्यात्म  अपनी कमान खुद संभाल लेता है यूनिवर्स अपने सिस्टम से काम करती है और संपूर्ण ब्रम्हांड का कैलकुलेशन उसके आधीन है । जब एक डॉक्टर किसी दवा को  पर्ची पर लिखता है तो दवा के नाम से पहले कोड वर्ड Rx  का प्रयोग करता