कहानी सरस्वती और संस्कार की - 1

  • 4.2k
  • 2.1k

कहानी सरस्वती और संस्कार कीएपिसोड 1 मिलिए संस्कार शर्मा से(यह एक काल्पनिक कहानी है इसके सभी पात्र और स्थान भी काल्पनिक हैं। अगर इस कहानी में किसी की भी बातों से आपको कष्ट पहुंचे तो उसके लिए मैं माफी चाहूंगा।)~~एससीबीएस इंटर कॉलेज(काल्पनिक नाम)~~उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित इस कॉलेज में आज बहुत भीड़ और चारों तरफ डेकोरेशन हो रही है क्योंकि आज यहां आईएएस ऑफिसर संस्कार शर्मा जो आ रहे हैं। संस्कार ने इसी कॉलेज से अपनी 11th, 12th और अपनी ग्रेजुएशन की थी। आज उसके आईएएस ऑफिसर बनने पर कॉलेज में उसके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया