रसोई कला (स्वादिष्ट व्यंजन)

  • 16.2k
  • 5.7k

*रसोई में भोजन बनाना छोड़ने का दुष्परिणाम*अमेरिका में क्या हुआ जब घर में खाना बनाना बंद हो गया ?1980 के दशक के प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्रियों ने अमेरिकी लोगों को चेतावनी कि यदि वे परिवार में आर्डर देकर बाहर से भोजन मंगवाऐंगे तो देश मे परिवार व्यवस्था धीरे धीरे समाप्त हो जाएगी।साथ ही दूसरी चेतावनी दी कि यदि उन्होंने बच्चों का पालन पोषण घर के सदस्यो के स्थान पर बाहर से पालन पोषण की व्यवस्था की तो यह भी बच्चो के मानसिक विकास व परिवार के लिए घातक होगा।लेकिन बहुत कम लोगों ने उनकी सलाह मानी। घर में खाना बनाना लगभग